Singrauli News : मध्य प्रदेश सरकार की पहल के अनुरूप कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला शुक्ला के निर्देशन में जिला पंचायत बैठक कक्ष में जन अभियान के समिति सदस्यों के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। चर्चा में घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह और पॉक्सो पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें सदस्यों को गांव और वार्ड स्तर पर इन मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त, महिलाओं और लड़कियों के बीच जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर देने के लिए पोक्सो और घरेलू हिंसा पर वीडियो दिखाए गए। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी को साईं महाविद्यालय में छात्रों को पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में शिक्षित करने के निर्देश दिए, साथ ही पुलिस मुख्यालय की एक लघु फिल्म भी दिखाई। इसी तरह की पहल नवानगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में की गई, जहां हाई स्कूल के छात्रों ने लिंग आधारित हिंसा के बारे में जानकारी प्राप्त की और लघु फिल्में देखीं।
कामकाजी महिलाओं की सहायता करने तथा कार्यस्थल पर यौन शोषण से संबंधित आंतरिक शिकायतों के समाधान के लिए शी बॉक्स पोर्टल भी शुरू किया गया। 28 नवंबर 2024 को हम होंगे कामयाब अभियान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोंगरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, हेल्पलाइन तथा शी बॉक्स पोर्टल, पोक्सो, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा जबरन विवाह के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। गोरवी चौकी के प्रभारी ने महादय्या गोरवी शासकीय विद्यालय की छात्राओं को शी बॉक्स पोर्टल, पोक्सो, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा जबरन विवाह के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागदरा में कार्यक्रम हुआ, जहां छात्राओं को लघु फिल्में दिखाई गईं, जिनमें महिलाओं के अधिकारों, हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा बाल विवाह के बारे में जागरूकता पर जोर दिया गया।
Singrauli News : विधायक एवं कलेक्टर ने निर्माणाधीन PG कॉलेज का किया निरीक्षण