Singrauli News : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट पर पार्षद और फिर नगर परिषद सई की अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा की सदस्यता ले चुकी अनुराधा सिंह की मनमानी सामने आयी है। खेत में फैला रहे हैं। जिन्हें बीते कई महीनों से उन्हें मेहनताना नहीं दिया गया है। ये सभी कर्मचारी परिषद के द्वारा आउट सोर्स किए गये हैं। वे कई दिनों ने नपा अध्यक्ष अनुराधा सिंह के आवास के आसपास लगी जमीन पर खेती-बाड़ी और बागवानी करने के लिए काम कर रहे हैं। पहले स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत समूद के पंचायत भवन में कब्जा करके अपना निवास बनवाने और फिर उससे लगी भूमि पर खेती के लिए परिषद के सफाई कर्मचारियों से बेगारी कराने की शिकायत की है। सर्या से इस आशय के वायरल हुए वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इस वीडियो में नगर परिषद सरई के वे सफाई कर्मचारी गोबर की खाद सफाई कर्मचारियों के द्वारा खेती- बाड़ी और बागवानी के लिए खेतों में गोबर खाद बिखेरते देखे गये हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की बेगारी नहीं करने पर उन्हें काम से निकाल दिए जाने की धमकी दी जाती है इसलिए वे बेगार करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि कई महीने से उन्हें पगार नहीं मिली है।
पार्षद भी करा रहे बेगार
सूत्रों ने बताया कि सिर्फ नप अध्यक्ष की नहीं बल्कि कई पार्षद भी काम पर लगाए रखने और वेतन दिलवाने के नाम पर सफाई मित्रों से अपनी बेगार करा रहे हैं। जिसकी शिकायतें लगातार की जा रही है। लेकिन सफाई मित्रों को उनके मूल कार्य और क्षेत्र में नहीं भेजा जाता है, जबकि सरई बाजार में सफाई की स्थिति बेहद खराब है।
जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार
बताया जा रहा है कि कई महीनों से सरई बाजार के अलावा आसपास के सभी वार्डों में साफ सफाई शून्य के बराबर है। जगह जगह कचरे का अंबार लगा हुआ आधे से ज्यादा कर्मचारी अध्यक्ष और पार्षदों के यहां काम करने जाते है। जिसके कारण सर्व नगर परिषद साफ सफाई और अन्य मरम्मत कार्य बेपटरी हो गए हैं। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Singrauli News : सिंगरौली के मढ़ौली छठ घाट पर अद्भुत नजारा! 11 हजार दीपों से जगमगा उठा छठ घाट