Singrauli News : पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस० परस्ते की सत्त निगरानी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ 10 वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार फरियादी अनारकली बैगा पत्नी दादे सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी आई०बी०पी० कम्पनी झोपडपट्टी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 1 जनवरी के दिन आरोपी द्वारा उसका रास्ता रोककर मारपीट की गई साथ ही जान से मारने की की धमकी भी दी गई है।
फरियादी की रिपोर्ट पर जयंत प्रभारी द्वारा अप0क0- 51/14 धारा 341, 294, 323, 324, 506, 34 भादवि0 का अपराध पंजीवद्व कर विवेचना की गई, दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी विजय शंकर बैगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था एवं आरोपी विनोद बैगा घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी लगातार पता तलास जारी थी, लेकिन नही मिल रहा था। जिसे माननीय न्याया० प्रिंसू मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बैढन से प्राप्त स्थाई वारंट प्रक0क्र0- 781/14 जारी स्थाई वारंट में आज बस स्टैंड जयंत से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष आज प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि० सुधाकर सिंह परिहार उनि0 आर०एस० सिंह, सउनि० उत्तम सिंह, सउनि0 राजेश द्विवेदी, प्र०आर०- कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल एवं आर0-655 महेश पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।
Singrauli News : नाबालिग को अगवा कर जबरन शादी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार