Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा 24 घण्टे के अंदर नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाहियां की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मागदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा कृष्णा कुमार पाण्डेय की सतत निगरानी में बड़ी मात्रा में बिहार जा रही अंग्रेजी शराब जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य कार्यवाही में प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ एक तस्कर कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिहार के कुछ व्यक्ति यहाँ से शराब लेकर जाने वाले हैं। जिसपर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम बनाकर लगातार सूचनाए एकत्रित कर देर शाम तीन व्यक्तियों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बबलू कुमार कुशवाहा निवासी ओलीपुर धनरूवा पटना बिहार, सोनू कुमार साहू एवं जिज्ञानसु कुमार दोनो निवासी रेहटा जहानाबाद बिहार के निवासी हैं। जिनके पास से रायल स्टेग की 70 बोतल कुल 52.5 लीटर कीमती 47600 रुपए की शराब जत्त की गई है। आरोपियों को अपराध क्रमांक 60/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर उनसे पूछताछ की जारी हे रही थी, कि शराब करोबार में अन्य कौन-कौन शामिल है।
वहीं मोरवा पुलिस द्वारा एक अन्य कार्यवाही में बलियरी निवासी रोहित भाट पिता अजय भाट की कोरेक्स की तस्करी करते पकड़ा गया। मोरवा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश रोहित भाट मोरवा में रहकर बस स्टैण्ड के होटल में काम करता है। साथ ही अनपरा से चोरी छुपे प्रतिबंधित कफ सिरफ कोरेक्स लाकर युवाओं के बेचता है। जिसपर जानकारी एकत्रित कर एक झोला कोरेक्स के साथ रोहित भाट को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 57/25 धारा 8/20,2 एनडीपीएस एक्ट कायम कर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाहियों में उपनिरी एन पी. तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, सउनि संतोष सिंह, संजीत सिंह, डी एन सिंह, उमेश अग्निहोना, प्र. आर संजय सिंह परिहार, अजीत सिंह, आकाश पटेल, सुरेश परस्ते, सौरभ सिंह, अमित द्विवेदी व कमलेश बागरी शामिल थे।
Singrauli News : अपर कलेक्टर अरविंद झा को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई