Singrauli News : अवैध रेत परिवहन पर खुटार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं पी.एस.परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार व पुलिस टीम ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त।

जानकारी अनुसार सोमवार को चौकी खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चितरवई नदी से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर बिक्री के लिए ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब्त किए गए सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर (नीले रंग का) एवं ग्रीन कलर की ट्रॉली में लगभग 03 घन मीटर रेत लोड था, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 7 लाख आंकी गई है। वाहन का चेसिस नंबर EUHSK1332407SM एवं इंजन नंबर 3100NS3461319523F31 दर्ज किया गया। धारा 303(2), 317 बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा करवा दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है एवं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खुटार उप निरी. साहबलाल सिंह, प्र.आर. राय सिंह, गणेश मीणा, आर. गौरव यादव, उमेश अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Singrauli News : पार्किंग के नाम पर कोल वाहनों से हो रही थी अवैध वसूली, जयंत पुलिस ने 2 को पकड़ा

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार