Singrauli News :माननीय एनजीटी के निर्देशों के परिपालनार्थ पर्यावरण विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश स्तर पर सचिव, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 18 2.2024 को फ्लाई ऐश यूटिलाईजेशन एवं मैनेजमेंट तथा सिंगरौली औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषण के संबंध में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसका प्रमुख उद्देश्य सिंगरौली क्षेत्र में कार्यरत खदानों एवं ताप विद्युत गृहों तथा रेलवे साईडिंग में वर्तमान में विद्यमान प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं में उत्तरोत्तर उन्नयन किया जाना है, जिससे सिंगरौली जिले की परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सूचकांक में निरंतर सुधार आए।
उक्त राज्य स्तरीय बैठक में सिंगरौली जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संजीव मेहरा उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर सिंगरौली द्वारा माईनिंग विभाग को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाईड लाईन का अनुपालन नहीं करने वाले स्टोन केशर के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गऐ। बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि कोल उत्खनन हेतु संचालित कोल खदानों के द्वारा सेमी ऑटोमेटिक तारपोलीन स्टैण्ड की व्यवस्था की जाऐ जिससे कि कोल परिवहन में संलग्न ट्रकों के चारों ओर से पूर्णतः तारपोलीन की कवरिंग सुनिश्चित हो सके। इस हेतु कोल खदानों को समयबद्ध कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ गऐ।
क्षेत्रान्तर्गत संचालित ताप विद्युत गृहों में विन्ध्यनगर स्थित एनटीपीसी के सुपर ताप विद्युत गृह के द्वारा 02 इकाइयों में तथा हिंडालको के महान एल्युमिनियम प्लांट के ताप विद्युत गृह की एक इकाई में सल्फर डाइऑक्साइड के नियंत्रण हेतु एफजीडी प्लांट की स्थापना पूर्ण किए जाने के उपरांत शेष सभी ताप विद्युत गृहों को दिनांक 31.12.2026 तक की समय-सीमा में एफजीडी प्लांट की स्थापना किऐ जाने दिशा निर्देश दिऐ गऐ। बैठक के दौरान सिंगरौली क्षेत्र में संचालित सभी कोल खदानों एवं ताप विद्युत गृहों तथा रेलवे साईडिंग के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु निर्मित की जा रही प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई तथा इस बात कि आवश्यकता प्रतिपादित की गई कि कोल का परिवहन अधिकतम रेलवे मार्ग के द्वारा किया जाऐ।
इस हेतु सुलयारी में संचालित एपीएमडीसी तथा पिडुरवा में संचालित टीएचडीसी (अमीलिया ओपन कॉस्ट कोल खदान) को शीघ्रातिशीघ्र कोल हैण्डलिंग प्लांट की स्थापना का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिऐ गऐ । मध्यप्रदेश सहित सिंगरौली क्षेत्र में संचालित विभिन्न इकाईयों में प्रदूषण नियंत्रण की स्थिति के उन्नयन हेतु आगामी सप्ताह दि. 23.12.2024 को देश की राजधानी दिल्ली में सचिव, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया जाऐगा, जिसमें सिंगरौली क्षेत्र के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधिओं सहित कलेक्टर सिंगरौली की ओर से खनिज अधिकारी उपस्थित रहेंगे।