Singrauli News : नगवां गांव में बीते सोमवार को विस्थापितों और कंपनी के सुरक्षा गार्डों, कर्मचारियों के बीच चले लाठी-डंडे के मामले में 16 ग्रामीणों के खिलाफ बंधौरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि महान एनर्जेन कंपनी के भू-अधिग्रहण मैनेजर की शिकायत पर विस्थापित राजनाथ रजक, कर्मवीर तिवारी, धर्मवीर तिवारी, रमेश – साकेत, अशोक गुप्ता, राजमन साकेत, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, कमल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र साकेत, शिवचंद्र गुप्ता, दीपेश कुमार गुप्ता, योगेश्वर तिवारी, अरविंद साकेत, सूरज साकेत, अमर साकेत के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, नगवा गांव में महान एनर्जेन कंपनी द्वारा जमीन के समतलीकरण का काम कराया जा रहा था। उसी समय गांव के लोग मौके पर पहुंचे और काम बंद कराते हुए मुआवजा व अन्य विस्थापन का लाभ दिये जाने की मांग की। इसी बीच कंपनी के सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों से विस्थापितों का विवाद शुरु हो गया और देखते ही देखते दोनो तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे और पत्थरबाजी होने लगी। जिसमें दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया। उसके बाद विस्थापितों और कंपनी कर्मचारियों ने बंधौरा पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की थी। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक विस्थापितों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
महान एनर्जेन कंपनी के भू-अर्जन मैनेजर की शिकायत पर बंधौरा चौकी पुलिस ने जिन 16 विस्थापितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, उन सभी पर बीएनएस की धारा 296, 115 (2), 324 (4), 125, 3 (5) की धारा लगाई गई है। विस्थापितों के खिलाफ मामला दर्ज होने से नगवां सहित आसपास के गांवों के विस्थापितों में आक्रोश देखा जा रहा है। विस्थापितों का कहना है कि जिस तरह से कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर उनके ऊपर मामला दर्ज किया गया है उसी तरह से उनकी शिकायत पर भी कंपनी के जिन लोगों द्वारा मारपीट की गई है उन पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिये।
इनका कहना है?
महान एनर्जेन कंपनी के भू-अर्जन मैनेजर की शिकायत पर नगवां गांव के 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां तक बात विस्थापितों की शिकायत की है तो विस्थापितों ने अभी तक मारपीट करने वालों का नाम नहीं बताया है। बीएल बंसल- चौकी प्रभारी बंधौरा