Singrauli News : प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय मे लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी जिसका आम जन मानस के द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे हो गये है । इस अवधि में प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों तथा प्रदेश के विकास हेतु किए गए कार्यो तथा उपलब्धियों को जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ।
वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जनहितैषी कार्यों तथा निर्णयों की जानकारी देने हेतु छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी के माध्यम से सहज एवं सरल शब्दों तथा चित्रों के माध्यम से उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है,जिससे आम जनमानस शासन की योजनाओं से अवगत हो सके तथा उसका लाभ उठा सके। इसके साथ जिले के विकास खण्ड में भी छाया चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आम जन मानस को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया जा रहा है।