Singrauli News : मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण पायलट प्रोजेक्ट प्रशिक्षण कार्यशाला व्हील ग्रुप फाउंडेशन I.I.T. मुम्बई के सहयोग में गजेंद्र सिंह नागेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली के द्वारा शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में गर्भवती धात्री माताओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार किए जाने एवं पोषण हस्तक्षेप के विभिन्न नवीन तकनीकी पहलुओं के संबंध में विश्व स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम मे I.I.T. मुम्बई के प्रशिक्षक डॉ देवजी पाटिल, डॉ दीपाली, डॉ शीतल, राजकुमार राय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम मे राजेश राम गुप्ता D.P.O. डॉ पंकज सिंह, डॉ उमेश सिंह, डॉ मनोज गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधांशु मिश्र द्वारा किया गया। व्यवस्थापक मंडल मे आशीष पाण्डेय ए.पी.एम, राजकुमार पटेल , विपिन लाल श्रीवास्तव रहे। आभार ज्ञापन रमाकांत द्विवेदी डी.ए.एम के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम और द्वितीय बैच का आयोजन 3 से 6 दिसंबर तक तृतीय एवं चतुर्थ बैच 7 से 10 दिसम्बर और पंचम एवं षष्टम बैच का आयोजन 11 से 14 दिसंबर 2024 तक किया जायेगा।
Singrauli News : सिंगरौली जिले में अलग-अलग तीन जगह पर हुआ सड़क दुर्घटना! बाइक सवार युवक की मौत