Singrauli News : निजी कंप्यूटर सेंटर संचालक निकला नामांतरण के फर्जी आदेश तैयार करने वाला मास्टर माइंड! 15 आरोपियों पर मामला दर्ज

Singrauli News : कुछ महीने पहले वैढ़न तहसील में नामांतरण का फर्जी आदेश तैयार कर सरकारी रिकार्ड में हेरफेर का मामला सामने आया था। ठीक उसी तरह से माड़ा तहसील में भी जमीनों के फर्जी नामांतरण आदेश तैयार कर सरकारी रिकार्ड में हेरफेर कराने का मामला सामने आया है। नामांतरण के आदेश में तहसीलदार के फर्जी दस्तखत करने व कूटरचना करने में शामिल 15 लोगों के खिलाफ माड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने जिन 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें से एक भी तहसील का कर्मचारी शामिल नहीं है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों के फर्जी दस्तखत कर फर्जी आदेश तैयार करने का मुख्य मास्टर माइंड कम्प्यूटर सेंटर का संचालक राजेश शाह है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला

कूटरचना कर फर्जी आदेश व दस्तखत करने के मामले में माड़ा थाना पुलिस ने राजेश शाह पिता हीरालाल शाह निवासी ढेका, शिवबहोर शाह निवासी असनी, प्रदीप कुमार शाह पिता सुखलाल शाह निवासी ढेका, उदय कुमार सिंह गोंड पिता महेंद्र सिंह गोंड, सुरेश कुमार शाह पिता रामदसा शाह, बृजेंद्र सिंह पिता पुरुषोत्तम सिंह, सिपाहीलाल शाह पिता मटुकाल शाह सभी निवासी ढेका, उर्मिला गोस्वामी पति महेंद्रनाथ गोस्वामी निवासी असनी, शिवकुमार शाह पिता छोटेलाल शाह, महेंद्र सिंह पिता रामचरण सिंह गोंड, लालमन शाह पिता बच्चू शाह, बृजेंद्र सिंह पिता हरी सिंह गोंड निवासी देवढ़ी, विश्वनाथ सिंह पिता उदयभान सिंह, रामसेवक शाह पिता लालजी शाह निवासी असनी, रामकरण साकेत पिता मीरु साकेत निवासी
असनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ऐसे करते थे कूटरचना

पुलिस ने बताया कि कुछ लोग माड़ा तहसील के आसपास घूमते रहते थे, जो लोग अपनी जमीन का नामांतरण करवाने के लिए आवेदन लेकर आते थे, ये उनको अपने जाल में फंसा लेते थे। आवेदक से काम कराने के नाम पर रुपये लेते थे और फिर कम्प्यूटर सेंटर में जाकर नामांतरण का फर्जी आदेश बनाते थे। उस आदेश में माड़ा तहसीलदार के जाली दस्तखत बनाकर आदेश पटवारी के पास पहुंचाते थे। सवाल ये उठ रहा है कि तहसीलदार के आदेश की कॉपी लेकर कोई भी व्यक्ति जाता था तो पटवारी उस आदेश की तस्दीक क्यों नहीं करता था? इस मामले में पटवारी और तहसील के अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

इनका कहना है

तहसीलदार के फर्जी सील-साइन बनाकर फर्जी आदेश तैयार करने के मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, कोई और भी इसमें शामिल मिलेगा तो उसको भी आरोपी बनाया जायेगा। – नृपेंद्र सिंह, थाना प्रभारी माड़ा

Singrauli News : महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाला युवक पकड़ाया

 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार