Singrauli News : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने 30 नवंबर की शाम बैढ़न के सिनेमा हाल मे सामूहिक रूप से द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। विधायक सिंगरौली राम निवास शाह के सौजन्य से इस फिल्म को देखने के लिए जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार समेत सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सिनेमा हाल में उपस्थित थे। सभी नेताओं एवं पदाधिकारियों ने इस फिल्म को देखा तथा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि 27 फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी क्रमांक संख्या-6 को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आग लगा दिया गया था और 59 हिंदूओं को जिंदा जला दिया गया था तथा पूरी साजिश के तहत सम्पूर्ण गुजरात को दंगे की आग में झोंक दिया गया था। ये फिल्म उसी सच्चाई को बतलाती है तथा उसी अमानवीय और वीभत्स घटना को पर्दे पर फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। जिस घृणित कार्य को सम्पूर्ण विपक्ष एक दुर्घटना बता कर अपने कृत्यों पर पर्दा डालने का प्रयास आज तक करता रहा उनकी इसी तुष्टिकरण की सच्चाई को ये फिल्म उजागर करती है।
विधायक सिंगरौली ने हर व्यक्ति से इस फिल्म को देखने की अपील की है। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने कहा कि उस समय जिस प्रकार कांग्रेस समेत पूरी विपक्षी पार्टियों ने गुजरात तो हिंसा के दलदल में झोंका था वो अब जग जाहिर हो गया है तथा किस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इस घटनाक्रम को सम्हाला था वो प्रशंसनीय है। बाद में केंद्र में बनी कांग्रेस की सरकार ने लगातार केंद्रीय एजेंसियों के दुरपयोग से तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फंसाने का प्रयास किया लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं हुए। हर जांच और मेहता- नानावटी न्यायिक आयोग ने इस बात की पुष्टि की कि गोधरा अग्निकांड एक सुनियोजित अपराध था न कि दुर्घटना और डेढ़ हजार से ज्यादा अभियुक्तों की पहचान हुई और सजा हुई तथा नरेन्द्र मोदी जी को हर आयोग और न्यायालय से क्लीन चिट मिली और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीन बार गुजरात और तीन बार केंद्र का चुनाव जीता तथा पिछले तीन बार से नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री पद पर अधिष्ठमान हैं तथा भारत एक सुपर पावर के रूप में स्थापित हो रहा है।
सिनेमा हाल में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, राज कुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष सरोज शाह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं पार्षद सीमा जायसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, जिलामंत्री विनोद चौबे, सांसद प्रतिनिधि संतोष वर्मा, वरिष्ठ नेत्री किरण सोनी, पार्षद संजय सिंह, पार्षद आशीष वैश्य, संजय शाह, उमेश विश्वकर्मा, वार्ड संयोजक अशोक जायसवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Singrauli News : सिंगरौली में कलयुगी बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार