Singrauli Jobs : सिंगरौली के युवा एवं युवतियों के लिए PM इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 777 पदों पर निकली भर्ती 

Singrauli Jobs : सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 777 पद जिले की विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों ( NTPC, NCL, Hindalco, Powergrid, Reliance, THDC India Limited आदि) में उपलब्ध हैं जहाँ जिले के एवं सम्पूर्ण प्रदेश के युवा एवं युवतियाँ इस योजना के माध्यम से कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत प्रारम्भ में 12 माह तक कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिस अवधि में आवेदकों को प्रतिमाह 5000 रूपये भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।  प्रशिक्षण अवधि के उपरांत आवेदक/ आवेदिका योग्यतानुसार उसी कम्पनी में या देश की किसी भी कम्पनी में स्थायी रोजगार प्राप्त कर सकेंगें।

यह उम्मीदवार कर सकते हैं पंजीयन

Singrauli Jobs

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत पंजीयन किए जाने हेतु आवेदक/आवेदिका को 10 वीं पास/ डिप्लोमा कोर्स धारक/ ITI कोर्स/ स्नातक की डिग्री धारक/ कम्पूटर डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य होगा।  आवेदक के पास उपरोक्त में से कोई भी एक डिग्री होने पर आवेदक इस योजना अंतर्गत अपना पंजीयन https://pminternship.mca.gov.in/login/ लिंक पर कर  सकते हैं.

 परिवार से यदि कोई सदस्य शासकीय सेवा में हैं या परिवार की आय 8 लाख से अधिक है उक्त स्थिति में आवेदक योजना अंतर्गत अपात्र की श्रेणी में आता है इसके अतिरिक्त समस्त आवेदक इस योजना में अपना पंजीयन कर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.  योजना में पंजीयन किये जाना पूर्णतया नि:शुल्क है, पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 हैं. अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजना अंतर्गत निर्धारित अवधि में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Maitri Hills Singrauli : सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो सिंगरौली में स्थित मैत्री हिल का करें एक्सप्लोर

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार