Singrauli Drone Attack : झूठी निकली ड्रोन से हमले की कहानी, बेटे ने ही रची थी साजिश

Singrauli Drone Attack : व्यापारी के घर में ड्रोन से हमला किए जाने की घटना झूठी निकली। पिछले करीब एक सप्ताह से चुनौती बने ड्रोन हमले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने बताया कि व्यापारी का बेटा ही एयर गन से फायर करता था और घर के आंगन में हथौड़ी से छर्रे गाड़ देता था। पुलिस ने व्यापारी के बेटे के कमरे से एयर गन, हथौड़ी व अन्य उपकरण जब्त किये हैं।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटे के दिमाग में अचानक यह फितूर उपजा और वह एयरगन से फायर करने लगा। घर वालों ने जब घर के आंगन और दीवार में लगी खिड़कियों के कांच को टूटा देखा तो उसने अज्ञात ड्रोन आने और हमला करने की झूठी कहानी रच डाली ड्रोन से हमला करने की शिकायत व्यापारी द्वारा एसपी निवेदिता गुप्ता से भी की गई थी।

 एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु की बारीकी से जांच कराई तो यह असली कहानी सामने आ गई, क्योंकि ड्रोन से हमले की बात को लेकर पुलिस भी चिंतित थी। SP ने बताया कि ड्रोन को पकड़ने के लिए वे भोपाल और जबलपुर से जैमर मंगाने तक की बात वरिष्ठ अधिकारियों से कर चुकी थीं। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि व्यापारी के नाबालिग बेटे को समझाइश दी गई है कि वह इस तरह की हरकतें न करें अन्यथा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई! पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने प्रत्येक फरियादी की सुनी समस्या

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार