Singrauli Airport ATR-72 Aircraft : सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर जल्द उतरेगा एटीआर-72 विमान 

Singrauli Airport ATR-72 Aircraft :  सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर अभी एयर टैक्सी की शुरुआत हुई है। एयर टैक्सी भोपाल, खजुराहो, रीवा होते हुए सप्ताह में 6 दिन आती-जाती है। एयर टैक्सी की सफलतापूर्वक शुरुआत होने के बाद से ही बड़े विमान शुरु कराए जाने की जरुरत शुरू से महसूस की जा रही थी। सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर बड़े यात्री और लोडिंग विमानों की नियमित उड़ाने शुरु हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में विमानन विभाग द्वारा मांगी गई सभी जरूरी रिपोर्ट भेज दी गई थी। विंडरोज रिपोर्ट नहीं प्राप्त हो रही थी, जिससे आगे की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पा रही थी। इसी सप्ताह विंडरोज रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसे आयुक्त विमानन भोपाल को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि विमानन विभाग विंडरोज रिपोर्ट का अध्ययन कर जल्द ही कोई निर्णय सिंगरौलिया हवाई पट्टी के विषय में लेगा।

गलती की वजह से रिपोर्ट प्राप्त करने में हुई देरी

जिले के अधिकारियों को पूर्व में बताया गया कि विंडसेज रिपोर्ट पुणे से मिलती है, लिहाजा अनजाने में जिले के अधिकारी पुणे स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए पत्रचार करते रहे। बाद में पता चला कि विंडरोज की सटीक सूचना लिने में लगे मौसम की गणना करने वाले यंत्रों से प्राप्त होगी। लिहाजा अधिकारियों ने एनसीएल के सीएमपीडी आई में लगे मौसम उपकरण से रिपोर्ट प्राप्त कर विमान आयुक्त को भेजा। एक रिपोर्ट अभी कृषि विज्ञान केंद्र में लगे ठोत्र से प्राप्त करना है, लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र में पिछले पांच वर्षों की दर्ज रिपोर्ट की जानकारी निकालने के लिए टेक्निकल व्यवक्ति नहीं है। यही कारण है कि कृषि विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि रीवा के कृषि विज्ञान केंद्र के टेक्निकल स्टॉफ को बुलाकर विंडरोज रिपोर्ट निकलवाने की तैयारी की जा रही है।

हवाई पट्टी में बचे हुए कार्य जल्द होंगे पूरे

सिंगरौलिया हवाई पट्टी के रनवे को लंबाई दो किलोमीटर से अधिक है, जिसमें बड़े आराम से एटीआर जैसे बड़े विमान लैंड व टेकऑफ कर सकते हैं। पूर्व में जब हवाई पट्टी में ट्रायल के लिए विमान उत्तरा था, उस समय ट्रायल टीम ने भी कहा था कि रनवे बड़े विमानों के उतरने के लिए पर्याप्त है। हवाई पट्टी में रनवे, चारों तरफ बाउंड्रीवॉल का निर्माण पहले की हो चुका है। वहीं जो हवाई पट्टी के अंदर जो छोटे-मोटे काम बचे हुए थे, उनको पूरा करने के लिए पिछले महीने कलेक्टर ने राशि स्वीकृत कर जल्द से जल्द बचे हुए काम को पूरा कराने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि बचे हुए काम को पूरा करने के लिए जोरशोर से काम किया जा रहा है।

यात्रियों की नहीं रहेगी कमी

सिंगरौलिया हवाई पट्टी से नियमित बड़े विमानों की सेवा शुरु होती है तो सेवा शुरु करने वाली कंपनी को यात्रियों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि जिले में अडाणी, अंबानी, हिंडालकी, जेपी जैसी निजी कंपनियों के बड़े-बड़े उद्योग व पावर प्लांट लगे हुए हैं। वहीं एनसीएल, एनटीपीसी जैसे सरकारी उद्योग स्थापित हैं। जिनके लोगों को प्रतिदिन दिल्ली, मुम्बई, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, वाराणसी जैसे बड़े शहरों में आना-जाना पड़ता है। ये सभी लोग सड़क मार्ग व रेलमार्ग से आवाजाही करते हैं. अगर इन जगहों के लिए विमान सेवा उपलब्ध हो जाएगी, तो यही लोग विमानों से आवाजाही शुरु करेंगे।

पूर्व में भेजी जा चुकी हैं कई रिपोर्ट

हवाई पट्टी से नियमित विमान सेवा शुरु कराने के लिए पूर्व में विमानन आयुक्त द्वारा चाही गई कई रिपोर्ट पिछले माह जिला प्रशासन द्वारा भेजी जा चुकी है। पूर्व में रेवेन्यू मानचित्र, रेखा आरेखा स्क्रेच, 1: 50000 के पैमाने पर भारतीय सर्वेक्षण मानचित्र, मौसम विभाग के पिछले दस साल वर्षों का मौसम संबंधी डेटा, लैंडीट्यूट, लैटीट्यूट रिपोर्ट, एटीआर-72 विमान उतारने से संबंधित रनवे की रिपोर्ट सहित अन्य जरूरी जानकारी भेजी जा चुकी है। विंडरोज रिपोर्ट इसी सप्ताह प्राप्त होने पर विगत दिनो विडरोज रिपोर्ट की भेज दी गई है।

इनका कहना है

सिंगरौलिया से बड़े विमानों की सेवा शुरु करने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे है। विमानन आयुक्त द्वारा मांगी गई सभी रिपोर्ट पूर्व में भेजी जा चुकी है। विंडरोज रिपोर्ट भी अलग से भेज दी गई है। वहीं हवाई पट्टी पर जो थोड़ा काम बचा हुआ है, उसे भी पूरा किया जा रहा है। हवाई पट्टी कोशिश है कि जल्द से जल्द बड़े विमानों की सेवा शुरु हो सके। – चंद्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर

Singrauli News : सिंगरौली जिले की 45 सहकारी समितियों में 26 हजार किसान समर्थन मूल्य पर बेचेंगे धान

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार