Singrauli News : सरपंच सचिव खा गए CSR मद की 15 लाख की पुलिया! राशि आहरित, पुलिया स्थल से गायब

Singrauli News : सिंगरौली, जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत बूढ़ाडाण सरपंच दिलीप धर द्विवेदी एवं सचिव नागेश्वर साहू के ऊपर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं ग्राम वासियों ने बताया कि पंचायत के बैगान बस्ती गड़िया टोला में कागज पर दो पुलिया का निर्माण हुआ है तथा राशि भी आहरित हो चुकी है लेकिन स्थल पर सिर्फ एक ही पुलिया बनी है दूसरी पुलिया कहीं भी नजर नहीं आ रही है, बताया गया कि सीएसआर मद की पुलिया जो करीब 15 लख रुपए में बनी है उसका निर्माण सिर्फ कागजों पर ही कराया गया है दूसरी पुलिया 15 वां वित्त से बनी जरूर है लेकिन उस पुलिया के निर्माण में भी जमकर गुणवत्ता की चोरी की गई है

CSR मद की पुलिया स्थल से गायब

ग्राम वासियों ने बताया कि पंचायत में बैगान बस्ती के गढ़िया टोला में एक पुलिया सीएसआर मद से भी कागजों पर बनाया गया है करीब 15 लख रुपए आहरित हो चुके हैं लेकिन स्थल पर पुलिया नजर नहीं आ रही है ऐसे में आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरपंच सचिव द्वारा सिर्फ कागजों पर पुलिया का निर्माण करा कर समस्त राशि आपस में बंदर बांट कर ली है

15 वां वित्त की पुलिया में भी गुणवत्ता की चोरी

बैगान बस्ती में दूसरी पुलिया जो 15 वां वित्त की बनी हुई है उसमें भी गुणवत्ता की व्यापक पैमाने पर चोरी की गई है अभी हाल ही में पिछले वर्ष बनी पुलिया जो पूरी तरह से धराशाई होने की स्थिति में है , बताया गया की पुलिया इतनी कमजोर है कि ट्रैक्टर इत्यादि वहां यदि पुलिया से गुजरेंगे तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है ग्राम वासी पैदल भी पुलिया से जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं

एक पुलिया का दो मद से आहरित हुई राशि

ग्राम वासियों का आरोप है कि सरपंच सचिव ने बैगान बस्ती में सिर्फ एक पुलिया का निर्माण करा कर दो , दो पुलिया के नाम पर अलग-अलग मद से राशि आहरित कर ली है बताया गया कि एक पुलिया के नाम से सीएसआर मद से करीब 15 लख रुपए खर्च किए गए वहीं 15 वां वित्त से भी एक पुलिया के नाम पर राशि आहरित हुई है जबकि स्थल पर दूसरी पुलिया कहीं भी नहीं बनी है

उपयंत्री ने हवा में कर दिया मूल्यांकन

जिस तरह से बैगान बस्ती में सी एस आर मद की पुलिया का निर्माण नही हुआ है और राशि खर्च हो गई है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि उपयंत्री ने फिर किस पुलिया का मूल्यांकन किया है जब स्थल पर पुलिया का निर्माण हुआ ही नहीं है ऐसे में तो यही कहा जाएगा कि उपयंत्री ने हवा में मूल्यांकन कर दिया है.

Singrauli News : सिंगरौली के दो शिक्षक जाएंगे सिंगापुर के भ्रमण पर! वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर मिला इनाम

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार