Singrauli News : रातोंरात मंदिर व मूर्ति उठाकर ले जाने के मास्टर माइंड निकले सिंगरौली के निवासी

Singrauli News : पड़ोसी जिले सीधी के आदिवासी अंचल कुसमी के तुर्रा गांव में जंगलों के बीच स्थित ऐतिहासिक मंदिर व मूर्ति को उठाकर ले जाने वाले मास्टर माइंड सिंगरौली निवासी निकले। कुसमी थाना पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा है, जिसमें से दो लोग सिंगरौली के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

कुसमी थाना प्रभारी भूपेश सिंह बैस ने बताया कि पौराणिक मंदिर व उसमें रखी माता की मूर्ति को चोरी करने के मामले में दीपक सिंह, अमित सिंह, प्रदीप साहू, रामजी साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सरगना दीपक सिंह अमिलिया कोल माइंस में सिक्यूरिटी जीएम के पद पर पदस्थ है। अमित सिंह सिसोदिया निवासी विंध्यनगर कोयला कारोबारी है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मिलकर नवरात्रि शुरु होने से एक दिन पहले जंगल के बीचोंबीच स्थित पौराणिक मंदिर व उसमें रखी मूर्ति को चुराकर ले गये थे।

जानकारी लगने के बाद कुसमी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी तो पता चला चारों आरोपियों ने जेसीबी लगाकर मंदिर व मंदिर के अंदर रखी मातारानी की मूर्ति चुराई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से मंदिर व मूर्ति को बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ऐतिहासिक मूर्ति की चोरी बाहर सप्लाई करने के लिहाज से की थी।

Singrauli News : त्योहारों पर घर कैसे लौटेंगे बच्चे शक्तिपुंज एक्सप्रेस में भी यात्रा करना हुआ दुश्वार, जबलपुर-कोलकाता AC थर्ड में 53, स्लीपर में 139 पहुंची वेटिंग

 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार