Singrauli News : माध्यमिक स्कूल गोभा में बच्चों को मध्याह्न भोजन में कच्ची दाल परोसी गई थी। तभी निरीक्षण करने पहुंचे डीइओ पहुंचे और बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन चखा है। बच्चों को कच्ची दाल परोसे जाने के संबंध में स्व-सहायता समूह को गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी निरीक्षण किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह शनिवार को शासकीय हाईस्कूल हर्रहवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पउआ तथा हाईस्कूल गोभा का निरीक्षण किया। जहां उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पउआ में एक से 8 वीं कक्षा तक के बच्चों को खुले आसमान में एक साथ बैठाकर अध्यापन कराए जाने पर डीइओ ने शिक्षकों को फटकार लगाकर अलग-अलग कक्षाएं लगाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने विकास खंड वैढऩ के एचएसएस हर्रहवा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाई गई। कक्षा नौवीं व दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित रही। साथ ही सभी शिक्षक उपस्थित मिले और कक्षा एक से 8 वीं तक की कक्षाएं संचालित पाई गई। शापूमावि पउआ संकुल कन्या वैढऩ निरीक्षण के दौरान कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं सहित एक, दो, तीन, चार और पांचवीं को बाहर बैठाकर एक जगह पढ़ाया जा रहा था। जहां पर डीइओ ने कक्षाओं को अलग-अलग बैठा कर पढ़ाने के लिए निर्देशित किया तथा शिक्षकों चेतावनी देते हुए गतिविधियों में सुधार करने के लिए फटकार लगाया। इसके बाद शासकीय हाईस्कूल गोभा निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन को भी देखा और उसका स्वाद भी लिया। मध्याह्न भोजन में दाल कच्ची रहने पर हिदायत देते हुए रुचिकर भोजन में और अधिक गुणवत्ता पूर्ण देने तथा हरी सब्जी बनाने के लिए निर्देशित किया
Singrauli News : रीवा, सीधी व सिंगरौली के गांवों को मिली 5041 करोड़ की सिंचाई परियोजना की बड़ी सौगात