Singrauli News : विगत दिवस विधायक सिंगरौली राम निवास शाह की गरिमामय उपस्थिति में एवं जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की त्रैमासिक D.L.C.C. बैठक का आयोजन हुआ। विधायक सिंगरौली ने कहा कि नवीन उद्योगों–व्यवसायों के स्थापना एवं कृषि संबंधित योजनाओं को सभी विभाग तत्परता के साथ बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के विस्तार प्रचार हेतु जो भी समर्थन की आवश्यकता होगी वो पूर्ण की जाएगी ।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जाने वाली हितग्राही मूलक योजनाओं की बैंकवार जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए की सभी विभाग एवं बैंकर्स समन्वय बनाकर पूरी तत्परता के साथ दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप स्वरोजगार संबंधित योजनाओं के आवेदनों का निराकरण करें। जिन योजनाओं में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उन योजनाओं से संबंधित हितग्राहियों को लाभ का वितरण समय सीमा के भीतर करवाएं।
उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए की जनकल्याण अभियान में लगाए जा रहे हैं शिवरों के माध्यम से आम जनता को सुरक्षा बीमा हेतु जागरूक करें । उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत व्यक्ति को बीमा की राशि समय से क्लेम हो यह बैंकर्स को सुनिश्चित करना होगा इसके लिए जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट एवं सर्टिफिकेट की जरूरत है उसे बैंकों के सूचना पटल पर लगवाएं।
जिले के NPA स्तर को कम करने हेतु जिला कलेक्टर ने सभी बैंकों को बड़े एनपीए संबंधित प्रकरणों के रीपेमेंट हेतु आरसीसी जारी करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी बैंक अपने-अपने क्षेत्रों में पांच सबसे बड़े एनपीए वाले प्रकरणों में आरसीसी जारी करें। रोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने मुद्रा योजना , पीएम स्वनिधि योजना, एनआरएलएम की ग्राम आजीविका मिशन संबंधित क्रेडिट लिंकेज योजना, सी.एम. उद्यम क्रांति योजना आदि की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए की सभी विभाग दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप संबंधित बैंकों में आवेदन दर्ज कर करवाई करेl स्वीकृत आवेदनों की का समय पर वितरण कर हितग्राही को लाभ दिलवाएं।
वही विधायक सिंगरौली द्वारा निर्देश दिया गया कि कृषि के क्षेत्र में फाइनेंसिंग को बढ़ावा देने हेतु बैंकर्स को दूरस्थ स्थल में स्थित गांवों में लोकल फाइनेंसिंग को बढ़ावा दिया जाए साथ ही पोल्ट्री फार्म कुटीर उद्योग जैसे प्रकरणों को प्राथमिकता देकर ग्राम वासियों का आर्थिक उत्थान करें। बैठक के द्वारान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, एल.डी.एम रंजीत कुमार, जी.एम. डीआईसी नवीन कुमार कुशवाहा , एल डी ओ आर.बी.आई धीरज कुमार गुप्ता, डीडीएम सरोज कुमार जैन नाबार्ड ,सभी बैंक के अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Singrauli News : मोरवा में कार ने 4 माह के मासूम को कुचला,हुई मौत