Singrauli News : PWD शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय सीएम राइज स्कूल चितरंगी के सामने से गुजरने वाली सड़क एक साल बाद भी नहीं बन पाई है। ठेकेदार आधी सड़क पर गिट्टी गिराकर गायब है। इस कारण क्षेत्रीय लोगों के अलावा विद्यालय के छात्रों के आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूल के विद्यार्थी सड़क पर चलते वाहनों के कारण उड़ती धूल फांकने के लिए मजबूर है। उधर, सड़क निर्माण में की जा रही उदासीनता को लेकर विद्यार्थियों में नाराजगी है। छात्र-छात्राएं पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों व ठेकेदार के विरूद्ध आंदोलन छेड़ने का मन बना रहे हैं। विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों की मानें तो अस्पताल चौराहे से पहाड़ी तक सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग एक साल पहले शुरू कराया गया था। सीएम राइज स्कूल चितरंगी मॉडल के गेट से गुजरने वाली इस सड़क का कार्य अग्रवाल नाम की संस्था द्वारा किया जा रहा था। आधी सड़क का समतलीकरण किया गया था। इस पर गिट्टी डाली गई थी। शुरूआत में लगा कि एक महीने में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन ठेकेदार आधा अधूरा कार्य कर गायब हो गया। एक साल इंतजार में गुजर गया कि ठेकेदार द्वारा फिर कार्य शुरू कराया जाएगा, लेकिन कोई नहीं आया।
वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है जानकारी
सीएम राइज स्कूल चितरंगी मॉडल के प्राचार्य अशोक सिंह की मानें तो सड़क पहले से भी खराब स्थिति में पहुंच गई है। गिट्टी के कारण उस पर पैदल चलना तो दूर वाहन भी मुश्किल से निकल पाते हैं। धूल उड़ती रहती है। विद्यालय में लगाई गई बसें अक्सर पंचर होती रहती हैं। इस कारण काफी परेशानी हो रही है। सड़क न बनाये जाने की जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी है। वहां से पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्राचार किया गया है अथवा नहीं यह बता नहीं सकता। लेकिन सड़क का निर्माण न होने का खामियाजा बच्चों का उठाना पड़ रहा है।
सुविधा से युक्त करना है विद्यालय को
शासन द्वारा प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर शासकीय विद्यालयों को सीएम राइज व पीएमश्री विद्यालय में बदला जा रहा है। जहां पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसमें विद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक स्तर, खेलकूद सुविधा, छात्रावास सुविधा, सड़क व्यवस्था शामिल है, लेकिन सीएम राइज स्कूल के सामने की सड़क को ही बदहाल स्थिति में छोड़ दिया गया।
इनका कहना है
मैं निरीक्षण करने के लिए गया था। ठेकेदार को शीघ्र सड़क निर्माण का निर्देश दे आया हूं। जल्दी ही निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। – बीके चौरसिया, कार्यपालन यंत्री PWD