Singrauli News : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई! पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने प्रत्येक फरियादी की सुनी समस्या

Singrauli News :  मंगलवार को पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस.परस्ते, थाना प्रभारी नवानगर ज्ञानेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी प्रियंका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Indigo Airlines Flight Singrauli : अब सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर उतरेगा इंडिगो एयरलाइंस का फ्लाइट! एयर टैक्सी से नहीं चल रहा काम

जनसुनवाई निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली के द्वारा आयोजित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किये गये, जिसे प्रत्येक आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतों को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर कई शिकायतों का मौके में निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किए जाने हेतु महिला अधिकारी/कर्मचारियों की शिकायतों की काउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Maitri Hills Singrauli : सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो सिंगरौली में स्थित मैत्री हिल का करें एक्सप्लोर

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार