Singrauli News : घर से गायब नाबालिका को पुलिस ने छतरपुर से ढूंढा! बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

Singrauli News : मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कतरिहार से गायब हुई 14 वर्षीय नाबालिका को मोरवा पुलिस ने अंततः 9 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद छतरपुर से दस्तयाब कर लिया। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया का सहारा लेकर छतरपुर के एक युवक ने नाबालिका को अपने प्रेम जाल में फसाया और उसे भगाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा जिले से गुम हुए बालक/बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश प्राप्त कर जिले के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र से गायब हुए लोगों को ढूंढने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मोरवा क्षेत्र के एक ग्राम से 14 वर्षीय नाबालिका की दस्तयबी कर उसके परिजनों को सौंपा गया है।

नाबालिका 9 महीना पहले हुई थी गायब

जानकारी अनुसार 26 मार्च की दोपहर एक 14 वर्षीय नाबालिका ग्राम कतरिहार से उसे समय गायब हो गई थी जब उसके परिजन खेतों पर काम करने गए थे। कई जगह पता तलाश करने पर भी जब उसकी सूचना हाथ नहीं लगी तो परिजन थाने जा पहुंचे। इसके बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में तत्कालीन निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 492/24 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना शुरू की। पुलिस द्वारा नाबालिक को ढूंढने के कई प्रयास किए गए परंतु सफलता हाथ नहीं लग रही थी। इसके बाद वर्तमान निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने साइबर सेल की भी मदद ली और कॉल डिटेल के आधार पर मोरवा पुलिस कड़ियाँ जोड़ते हुए छतरपुर जा पहुंची। जहां से नाबालिका को दस्तयाब कर लिया गया। नाबालिका के बयान के आधार पर छतरपुर के तमेरनघेरा निवासी रामदीन लोधी पिता लालू लोधी उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी को धारा 363, 366, 376 (2)(n), 376(3) भादवि एवं 4(2) ), 5 L/6 पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Maitri Hills Singrauli : सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो सिंगरौली में स्थित मैत्री हिल का करें एक्सप्लोर

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार