Singrauli News : जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री पीसी चन्द्रवंशी ने बताया कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार दिया जावेगा। उन्होने बताया कि उपरोक्त पुरस्कारों के लिये ऐसे संगठनों व्यक्तियों का चयन दिनांक 1 जनवरी 2024 से दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि में की गई गतिविधियों के आधार पर किया जायेगे।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय तीन पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे जिनमें प्रथम पुरस्कार राशि रूपये 1,11,000- द्वितीय पुरस्कार राशि रूपये 51,000- तृतीय पुरस्कार राशि रूपये 25,000- प्रदेश के समस्त संभाग में निम्नानुसार तीन पुरस्कार प्रदान किये प्रथम पुरस्कार राशि रूपये 21,000- द्वितीय पुरस्कार राशि रूपये 11,000- तृतीय पुरस्कार राशि रूपये 5000यह स्पष्ट किया जाता है कि राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय आवेदन पृथक-पृथक स्वीकार किये जायेंगे।