सिंगरौली कलेक्टर का आदेश : कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की लचर प्रगति पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने पोर्टल पर गत अप्रैल से अक्टूबर तक गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की जानकारी ली। जिसमें यह पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पोर्टल पर पंजीयन नहीं किया गया है। संस्थागत प्रसव एवं टीककरण का कार्य भी लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीएमओ एवं परियोजना
कुपोषित बच्चों को चिन्हित करे महिला एवं बाल विकास विभाग
एनआरसी में लक्ष्य के अनुसार कुपोषित बच्चों को भर्ती न कराने भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को आड़े हाथ लिया। निर्देश दिया कि महिला बाल विकास विभाग ऐसे बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराये। यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो अपने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करायें। यह भी निर्देश दिया कि जिले के देवसर ब्लॉक में आकांक्षी जिले के तहत नीति आयोग में चिन्हित पैरामीटर के तहत हर बिंदु पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देश दिया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पद से पृथक करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं की निर्धारित समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के साथ यह सुनिश्चित किया जाये कि जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जाये, ताकि प्रसव के समय होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। साथ निर्धारित समयानुसार यानुसार बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास बुजुर्गों के आयुष्मान
कार्ड बनवायें कलेक्टर ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुगों का अभी तक लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया है। निर्देश दिया कि ऐसे बुजुगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि विभाग समन्वय बनाकर इसका लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएमओ तथा परियोजना अधिकारी निरंतर मॉनीटरिंग कर कार्य को पूर्ण करायें।
लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक बिंदु पूरा कर अगली बैठक में पेश करें प्रतिवेदन कलेक्टर
चंद्रशेखर शुक्ला ने बैठक के अंत में निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक बिंदु पूर्ण कर आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, सीएमएचओ डॉ. एनके जैन, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग शैलेन्द्र साकेत, आरपी सिंह, डीपीएम सुधांशु मिश्रा सहित बीएमओ, लेखाधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
Singrauli News : सिंगरौली कलेक्ट्रेट में बिजली की आंखमिचौली हुई शुरू! बार-बार गुल हो रही बिजली