सिंगरौली में रेलवे स्टेशन की संख्या : सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश का एक प्रमुख जिला है, जो अपने कोयला खदानों और उद्योगों के लिए जाना जाता है। सिंगरौली में रेलवे नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है, जो क्षेत्र के विकास और परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से सिंगरौली जिले में कितने रेलवे स्टेशन है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
सिंगरौली जिले में कितने रेलवे स्टेशन है?
औद्योगीकरण के मामले में सिंगरौली लगातार तरक्की कर रहा है। इसके साथ-साथ जिले में रेलवे नेटवर्क का भी विस्तार बहुत ही तेजी से हो रहा है सिंगरौली जिले में 13 रेलवे स्टेशन है जिनमें सिंगरौली रेलवे स्टेशन,बरगवां रेलवे स्टेशन,करैला रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशन है. इन सब रेलवे स्टेशन के अलावा सिंगरौली में कुछ अन्य छोटे स्टेशन जैसे- महदेइया रेलवे स्टेशन, गोंदवाली रेलवे स्टेशन, मझौली रेलवे स्टेशन, देवराग्राम रेलवे स्टेशन, गजरा बहरा रेलवे स्टेशन, सरई ग्राम रेलवे स्टेशन, सुरसराईघाट झारा रेलवे स्टेशन, भरसेण्डी रेलवे स्टेशन, निवास रोड रेलवे स्टेशन,चुरकी रेलवे स्टेशन हैं.
सिंगरौली में रेलवे नेटवर्क का महत्व
आप सभी को बता दे की सिंगरौली में बड़ी मात्रा में कोयला का उत्पादन होता है जो देश के कई शहरों को कोयला प्रदान करता है। रेलवे के माध्यम से इस कोयले को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता है। इसके अलावा सिंगरौली जिले में रेलवे के माध्यम से लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते हैं। वही जिले में रेलवे नेटवर्क के निर्माण और संचालन से जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।
व्यावसायिक रेलवे स्टेशन है जिले का बरगवां स्टेशन
वैसे तो सिंगरौली जिले में 13 रेलवे स्टेशन है लेकिन सिंगरौली जिले का बरगवां रेलवे स्टेशन को व्यवसायिक रेलवे स्टेशन की मान्यता दी गई है ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कई औद्योगिक कारखाने एवं बड़े उद्योग हैं, जिनमें कोयला खदानें, थर्मल पावर प्लांट और अन्य उद्योग शामिल हैं। ये उद्योग बड़ी मात्रा में कच्चे माल और तैयार उत्पादों का परिवहन करते हैं, जिसके लिए बरगवां रेलवे स्टेशन को अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता है, यहां प्रदेश और देश के बड़े शहरों जैसे भोपाल, दिल्ली,जबलपुर, कटनी से सामान का आदान-प्रदान होता है। इन सभी कारणों से, बरगवां रेलवे स्टेशन को व्यावसायिक रेलवे स्टेशन कहा जाता है.