NCL की CSR पहल : नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन ने बदली 100 जिंदगियां

NCL की CSR पहल: गुरुवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (NSC), NCL ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान डॉ. श्री देवी दास (विभागाध्यक्ष) नेत्र विभाग, एनएससी एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित मरीजों का नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।

इस अवसर पर CMS, NCL डॉ. विवेक खरे उपस्थित रहे एवं उन्होनें इस सफलता के लिए एनएससी टीम को बधाई दी एवं एनसीएल की स्थानीय क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

CSR के तहत आयोजित इस शिविर में 100 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। एनएससी एनसीएल द्वारा आयोजित इस पहल से मोतियाबिंद से ग्रस्त लोगों के जीवन को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही उनकी दृष्टि में सुधार होने से वह अपने दैनिक जीवन की विभिन्न गतिविधियों को करने में सक्षम होंगे।

गौरतलब है कि NSC, NCL द्वारा सिंगरौली परिक्षेत्र में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

Singrauli News: घायलों से मिले जिलाध्यक्ष व विधायक की आर्थिक मदद 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार