Singrauli News : महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमति कुलदीप कौर जी ने इस दिवस को मनाए जाने के पीछे की पृष्ठभूमी को बताते हुए बड़े ही शानदार तरीके से मंच का संचालन किया | महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ कई विधाओं जैसे कविता,भाषण, रंगमंच के माध्यम से समाज में व्याप्त लिंगभेद,भ्रूणहत्या ,महिला असमानता जैसे मुद्दों का बड़ा ही मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया |तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राध्यापक फिरदौश आलम ने भी महिला अपराध संबंधी मुद्दों को उठाया एवं बताया की समाज की सोच मे बदलाव व सरकार के कठोर नियमों के द्वारा ही इन समस्याओं के समाधान का रास्ता तलाशा जा सकता है.
अंततः महाविद्यालय के निदेशक महोदय श्री गोपाल जी श्रीवास्तव जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन द्वारा बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त होने तथा दूसरों के लिए मिशाल बनने की अपील की तथा निदेशक महोदय के इन्हीं आशीष वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्रसाशिका श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री दिनेश श्रीवास्तव एवं सभी प्राध्यापकगण श्री अनिल केशरी, श्री अरविंद बैस,श्री अश्विनी कुमार सिंह,श्रीमती कुलदीप कौर, श्रीमती अर्पिता विश्वास, सुश्री पूनम झा, फिरदौश आलम एवं श्रीमती पूनम उपाध्याय की उपस्थिति रही.