Singrauli News : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 2024-25 जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की चिन्हित 63 सेवाओं एवं 45 हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में सीधी सिंगरौली सांसद श्री डॉ. राजेश मिश्रा,विधायक देवसर श्री डॉ. राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत रजमीलन एवं जनपद पंचायत बैढ़न क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सिद्धीखुर्द पहुचकर शिविर में पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ एवं बुजुर्गो से मिलकर उनकी समस्याओं एवं शासन द्वारा उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
सांसद श्री मिश्रा ने उपस्थित जानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले ये प्रदेश सरकार की मंशा है । आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य है। इस कार्यक्रम के सफल प्रयासों से हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं। विधायक देवसर एवं विधायक सिंगरौली ने शिविर में उपस्थित बुजुर्गो एवं आम जनो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही 70 प्लस के बुजुर्गो को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया।
कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित राजस्व अमले को निर्देश दिये कि किसानो का शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्रेसन, फौती नामातरण का चिन्हांकन साथ ही नामातरण, बटनवारा, नक्शा तरमीम की भी कार्यवाही शत प्रतिशत की जायें। साथ ही उपस्थित कर्मचारियो को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन आदि सभी पेंशन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ने शिविर में उपस्थित बैंक कर्मचारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक जनो को बीमा योजना का लाभ देने हेतु निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की , नगरनिगम कमिश्नर डी. के. शर्मा, नगर निगम एवं राजस्व अमला , पंच सरपंच आदि उपस्थित रहे।
Singrauli News : रिहंद बांध में पिकनिक मनाने गए एनटीपीसी कर्मचारियों की डूबने से हुई मौत