Singrauli News : सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से मार्कफेड गोदाम कचनी पहुंच कर गोदाम में किसानों को मिल रही खाद के सम्बन्ध में किसानों से जानकरी ली । उपस्थित किसानों के द्वारा बताया गया कि हम सबको सुगमता के साथ एवं शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार खाद उपलब्ध हो रही है किसी भी प्रकार की कठिनाई खाद प्राप्त करने में नहीं हो रही है। वहीं मार्कफेड के वितरण प्रभारी के द्वारा बताया गया कि चार काउंटर निर्धारित कर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहे है साथ ही महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बबनाया गया है ।
भ्रमण के दौरान काउंटरों एवं गोदाम का अवलोकन भी विधायक एवं कलेक्टर ने किया तथा खाद भंडारण के बारे में जानकारी ली गई जिसके संबंध में उप संचालक कृषि आशीष पांडे ने बताया कि जिले में खाद का पर्याप्त भंडारण है. जिलें में 896 टन एन.पी.के., 780 टन डी. ए. पी., 2365 टन यूरिया की उपलब्धता हो गई है एवं 2700 टन डी. ए. पी. एवं टी. एस. पी. की 01 रैक 01 सप्ताह के अन्दर जिले को प्राप्त हो जाएगी। साथ ही जिले में एन.पी.के. उर्वरक की 1300 टन की नई रैक आ चुकी है।
निरीक्षण के दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मार्कफेड केंद्रों की निरंतर निगरानी रखे। मार्कफेड केंद्रों में किसी भी प्रकार से किसानों को खाद उपलब्धता में कठिनाई न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को लिक्विड यूरिया के प्रयोग के बारे में भी प्रोत्साहित करें ताकि अन्नदाता की फसल में बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पांडे, उपयुक्त सहकारिता पी के मिश्रा, सहायक संचालक डॉ. लवकुश सिंह , महेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे ।
Singrauli News : बैढ़न में बिक रहा था नक़ली बीज! न्यू शाह बीज भण्डार दुकान हुआ सील