Singrauli News : सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से बैढ़न गनियारी में निर्माणाधीन PG कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी एवं कार्यपालन यंत्री PIU को निर्देश दियें गये कि पी.जी कालेज का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
वही सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह के द्वारा निर्देश दिया गया कि कॉलेज निर्माण के उपयोग मे आने वाली सामंग्री का उचित भण्डारण कर के रखे ताकि निर्माण कार्य समय पर सुगमता के साथ पूर्ण किया जा सके। साथ ही यह सुनिश्चित करे कि कालेज परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पायें। विदित हो कि यह पी.जी कालेज सर्व सुविधायुक्त एवं ओडोटोरियम कंक्ष से लैस होगा। जिसमें छात्र छात्रओं को अध्यायन के लिए सुविधाएं बेहतरीन प्राप्त होगी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रमेश कोल, कार्यपालन यंत्री पीआईयू प्रदीप चडार, महाविद्यालय के प्राचार्य M.U. सिद्दीकी, सहायक यंत्री तेजस्वी मिश्रा, विपिन त्रिपाठी, वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, पूनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।