Singrauli News : सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में किसानों के द्वारा की जा रही धान बिक्री काऔचाक निरीक्षण किया गया।
विधायक एवं कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र कचनी पहुंच कर किसानों से उनके धान की बिक्री के साथ साथ उपलब्ध करवाए जाने वाली पर्ची आदि के संबंध में जिनकारी ली। वही किसानों के साथ सामूहिक रूप से केंद्रों में उपलब्ध गुड़ पानी का खाकर आनंद लिया। इस दौरान केंद्रों में प्रदाय की जानी वाली पर्ची के साथ साथ मशीन के माध्यम से धान के नमूने का भी किया निरीक्षण । साथ ही खरीद जा रही धान का भी निरीक्षण किया गया । तथा खरीदी केंद्रों उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों को केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इनके द्वारा लाई गई धनों का वजन (तौल) किया जैसे साथ ही शासन द्वारा गुदवाता का भी ध्यान दिया जाए।
वहीं सब्जी मंडी बैढ़न में स्थापित धान खरीदी केंद्र का भी अवलोकन किया गया। केंद्र में साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कलेक्टर ने सचिव को निर्देश दिए कि मंडी की नियमित सफाई करवाया जाए वहीं धान उपार्जन केंद्र में तैनात समिति के सदस्यों को भी किसानों के बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, उपयुक्त सहकारिता पी के मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।
Singrauli News : बैढ़न में बिक रहा था नक़ली बीज! न्यू शाह बीज भण्डार दुकान हुआ सील