Singrauli News : मंगलवार को सिंगरौली पहुचेंगी प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके 

Singrauli News : जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग का सिंगरौली जिले में आगमन आज रात्रि 11:30 बजे होगा। प्रभारी मंत्री 9 दिसम्बर को शायं 5 बजे मण्डला जिले से कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 11:30 बजे निगरी पहुचेंगी। प्रभारी मंत्री रात्रि विश्राम निगरी गेस्ट हाउस में करेगी।

प्रभारी मंत्री 10 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे निगरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण एवं जे.पी ग्रुप के साथ निगरी गेस्ट हाउस में बैठक लेगी। प्रातः 9:15 बजे निगरी से सिंगरौली के लिए प्रस्थान, 12:45 बजे सूर्याभवन गेस्ट हाउस आगमन। प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बिलौजी बैढ़न में छात्र छात्राओ से मुलाकात एवं चर्चा करेंगी।प्रभारी मंत्री दोपहर 1:35 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेगी। शांय 4 बजे से 5 बजे के बीच विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करेगी। शायं 5 बजे आरंक्षित सूर्या भवन।

प्रभारी मंत्री 11 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे कार्यकर्ताओ से भेट एवं चर्चा करेगी स्थान सूर्या भवन एनटीपीसी। प्रातः 11 बजे अजाक्स कैरियर काउसलिंग केन्द्र बैढ़न में छात्रो को संबोधन एंव भवन का लोकापर्ण करेंगी। प्रातः 11:30 बजे से 1 बजे तक आरंक्षित। दोपहर 2 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान दोपहर 3:30 बजे भोपाल आगमन।

Singrauli News : झोपड़ी में सो रहे दो मासूम सगे भाई-बहन जलकर खाक! झोपड़ी में अचानक भड़की आग से हुआ हादसा

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार