Singrauli News : बकरी चराने गई मासूम बालिका पर तेंदुए ने किया हमला

Singrauli News : निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के बंजारी निवासी एक 11 वर्षीय बालिका पर तेंदुए द्वारा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बालिका अपनी दादी के साथ जंगल में बकरी चराने के लिए गई थी।

दादी से कुछ दूरी पर अकेली बैठी बालिका पर तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया। हमले में बच्ची की चीख-पुकार सुनकर दादी भागकर बालिका के पास पहुंची और तेंदुए को भगाया, तब बालिका की जान बच सकी। हमले में गंभीर रुप से घायल बालिका को इलाज के लिए समीपी अस्पताल कुसमी लेकर गये, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ के हमले में बालिका के सिर में गंभीर चोट पहुंची है। गौरतलब है कि सरई, माड़ा आदि क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में बकरी व मवेशी चराने जाने वाले लोग अक्सर जाने-अनजाने में जंगली जानवरों की चपेट में आ जाते हैं। इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए वन विभाग के अमले को सतर्कता बरतने की जरुरत है।

Singrauli News : बरगवां के गोदवाली में 2 युवकों के मिले शव! ढाबे में कार्य करते थे दोनों युवक

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार