Singrauli News : शासकीय विद्यालय धनगड़ में लंघाडोल पुलिस ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

Singrauli News :  पुलिस मुख्यालय भोपाल के मंशा अनुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष कार्यक्रम हम होंगे कामयाब पखवाड़े के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजो एवं संस्थानों में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लंघाडोल चौकी पुलिस द्वारा द्वारा शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कूल धनगड़ में सोमवार को हम होंगे कामयाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लंघाडोल पुलिस के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम एवं उल्लंघन के विषय में कानूनी प्रक्रिया की जानकारी, बाल विवाह निषेध की प्रतिज्ञा, संबंधी विषयो पर जागरुक किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल, अध्यापक, छात्र-छात्राओं सहित बंधौरा चौकी का स्टाफ मौजूद रहा।

Singrauli News

छात्रों को सम्बोधित करते हुये लंघाडोल थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि बाल विवाह करना एवं होने देना दोनो अपराध हैं तथा ऐसा करने पर उक्त कार्य मे सम्मिलित सदस्यों को दंड होने के संबंध में वृहद जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम,महिला संबंधी अपराध, सायगर क्राइम,घरेलू हिंसा,दहेज़ प्रथा,गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। समाज में पुलिस का योगदान, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने मे नागरिको का योगदान आदि के संबंध में बताया गया। इस दौरान थाना लाँघड़ोल पुलिस स्टाफ , स्कूल के अध्यापक गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Singrauli Accident News : सिंगरौली जिले में अलग-अलग जगह पर हुआ सड़क हादसा! दो युवकों की हुई मौत

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार