Singrauli News : जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को खुटार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Singrauli News : बीते शुक्रवार रात खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम चितरवई निवासी अनूप शर्मा के साथ जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर उनके रिश्तेदारों ने उनसे मारपीट की। इसके बाद रविवार को खुटार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी अनुसार फरियादी अनूप शर्मा पिता सीता शरण शर्मा ने खुटार चौकी में तहरीर दी कि शनिवार रात करीब 8.30 बजे वह अपनी दुकान ललमटिया तिराहा से बंद कर घर वापस जा रहा था। जैसे ही लौआ नदी पर पहुंचा तो परिवार के राजबहोर शर्मा, राजेश शर्मा, अमरेश शर्मा एवं मनीष शर्मा चारों जिनसे उनके परिवार का जमीन को लेकर पुराना विवाद था। उन्होंने रास्ता रोक कर गाली गलौज करते हुए शराब के लिए पैसे की मांग की और नहीं देने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। उन्होंने पीड़ित को जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित बीच बचाव के लिये हल्ला गुहार करने लगा तो हल्ला सुन उसके पिता समेत अन्य लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव किया वहीं भीड़ जमा होती देख सभी वहां से भाग निकले। पीड़ित की रिपोर्ट पर खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के दिशा निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्ते व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 47/25 धारा 126 (2), 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से उलझे आरोपी

विवेचना के दौरान आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। पुलिस जब उनके ठिकानों पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से ही उलझ पड़े। मौके पर चौकी प्रभारी ने मामले को भागते हुए स्थिति को संभाला औऱ आरोपी अरमेश शर्मा पिता राजबहोर शर्मा उम्र 26 वर्ष एवं मनीष शर्मा पिता राजबहोर शर्मा उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी चितरबई कला थाना बैढन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया। उक्त दोनो आरोपियो के विरुद्ध पूर्व मे भी मारपीट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध है अन्य मामले की विवेचना जारी है।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरी. साहबलाल सिंह परिहार, सउनि राजेश मिश्रा, विश्वनाथ रावत, प्र. आर. राय सिंह, कुलदीप शर्मा, गणेश मीणा, गजराज सिंह, रावेन्द्र सिंह, आर. गौरव यादव; प्रदीप राठौर, अभिषेक सिंह एवं राजेश यादव की महत्तपूर्ण भूमिका रही ।

Singrauli News : जुड़ावा तालाब में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का मंत्री मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास ने गरिमामय समारोह में किया अनावरण

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार