Jarab Waterfall : खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो सिंगरौली जिले में स्थित “जरब वॉटरफॉल” एक बार जरूर जाए

Jarab Waterfall :  मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में वैसे तो घूमने के लिए कई प्रसिद्ध जगहें है, लेकिन जिले में ऐसे कई हिडन पैलेस मौजूद है जहां जिले में रहने वाले लोग भी नहीं पहुंच पाए हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे हिडन पैलेस की जिसे सिंगरौली के बहुत ही कम लोग जानते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले में स्थित “जरब वॉटरफॉल” के बारे में…

अगर आप भी प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेना चाहते हैं और शांति की तलाश में हैं, तो सिंगरौली जिले में स्थित  “जरब वॉटरफॉल” आपके लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है। सिंगरौली जिले के इस हसीन वॉटरफॉल का एक बार दर्शन करने से आप यहां की सुंदरता और शांति को महसूस कर सकेंगे।

सिंगरौली में कहां है जरब वॉटरफॉल

Jarab Waterfall
Jarab Waterfall

 

जरब वॉटरफॉल गोपद नदी पर स्थित है। इस नदी की शांत धाराओं के बीच से उठता हुआ यह वॉटरफॉल एक अद्भुत नजारा पेश करता है। गोपद नदी का स्वच्छ और निर्मल जल झरने को और भी मनमोहक बनाता है। आपको बता दे की जरब वॉटरफॉल एक अद्भुत पर्यटक स्थल है। यह वॉटरफॉल सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से 114 किलोमीटर की दूरी पर जोबा क्षेत्र में स्थित है। वाटरफॉल तक सड़क मार्ग से बड़े ही आसानी से जाया जा सकता है।

उठा सकते हैं खूब प्राकृतिक का लुफ्त

गोपद नदी का पानी जब वॉटरफॉल से गिरता है, तो उसके गिरने की आवाज सुनकर आपको लगता है जैसे प्रकृति अपनी पूरी ताकत के साथ अपने रौद्र रूप में सामने आई हो। यह स्थल उन लोगों के लिए भी आदर्श है जो शांति और सुकून की तलाश में होते हैं। जरब वॉटरफॉल के आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों की चहचहाहट और ठंडी हवा इस अनुभव को और भी खास बना देती है।

पिकनिक एवं फोटोग्राफी के लिए है बेस्ट जगह

अगर आप नए साल में पिकनिक मनाने के लिए नई जगह की तलाश कर रहे हैं तो सिंगरौली में स्थित जरब वॉटरफॉल से बढ़िया कोई भी जगह नहीं हो सकता है क्योंकि झरने के आसपास कई ऐसे स्थान हैं जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो झरने की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर सकते हैं।

Singrauli Rojgar Mela : सिंगरौली में 24 दिसंबर को लगने जा रहा है रोजगार मिला! जिले के युवाओं को 26 कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का मौका

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार