Singrauli News : सिंगरौली में एक युवक ने KYC व डीबीटी के नाम पर अंगुठा लगाकर निकाल लिए 3100 रुपए 

Singrauli News :जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा निवासी केशव प्रसाद कोल पिता रामलखन कोल ने थाने में शिकायत दर्ज कराइ कि रितेश कुमार मिश्रा पिता ओम प्रकाश मिश्रा, रामकुमार मिश्रा पिता श्यामसुन्दर मिश्रा निवासी पहाड़ी थाना सिहावल जिला सीधी के दिनांक 03 दिसंबर को गांव में आए और डीबीटी एवं केवाईसी करने की बात कहकर पीड़ित से अंगुठा लगवा लिया और खाता क्रमांक 417702010009929 UBIबैंक से 3100 निकाल लिए।

पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति गांव-गांव में जाकर इसी तरह की धोखाधड़ी करते हैं। पीड़ित केशव प्रसाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

Singrauli Rojgar Mela : सिंगरौली में 24 दिसंबर को लगने जा रहा है रोजगार मिला! जिले के युवाओं को 26 कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का मौका

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार