Singrauli News : हाइवा की चपेट में आई बाइक पति-पत्नी की मौत, बच्चा गंभीर

Singrauli News :   सरई थाना अंतर्गत पुरानी देवसर और पुरैल के बीच हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को सीधे टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति व उसका बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। यह घटना रात्रि करीब 8 बजे हुई है। घटना में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात्रि करीब 10 बजे गंभीर रूप से घायल पति की भी मौत उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हो गयी। वहीं बेटे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम लगा दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जान बूझकर हाइवा से हत्या की गई है। परिजन वाहन को खड़ा करके वाहन मालिक कुकरांव निवासी रामजग बैस के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर एसडीओपी देवसर, सरई थाना प्रभारी शेषमणि पटेल, तिनगुड़ी चौकी प्रभारी दल-बल के साथ डटे हुए हैं। आकोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।

अपने गांव जा रहे थे पति-पत्नी

बताया जाता है कि हादसे के शिकार हुए पति-पत्नी सरई से अपने गांव पुरैल जा रहे थे। खाली हाइवा झुरही से सरई की ओर जा रहा था। लगभग 8 बजे सामने से हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल पति व बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला ने करायी थी एफआईआर

 सूत्रों की मानें तो हाइवा की चपेट में आकर जान गंवाने वाली सुनीता शाह व उसके पति राजबली साहू का वाहन मालिक रामजग बैस के साथ पुराना विवाद था। मृतक महिला ने रामजग बैस के विरूद्ध एक साल पहले सरई थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, इसलिए परिजनों का आरोप है कि झुरही से खाली हाइवा वापस लाया गया है। इसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंदा गया है ताकि बाइक सवार को मारकर हादसे का रंग दिया जा सके। हादसे के बाद बाइक चूर-चूर हो गई है। वहीं महिला और उसके पति की खबर लिखे जाने तक मौत हो गयी है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

NCL की CSR पहल : नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन ने बदली 100 जिंदगियां

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार