Singrauli News : हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी पचखोरा सिंगरौली वार्ड क्रमांक-30 में निवासरत मोहनदास गुप्ता देवसर के सुपुत्र हिमांशु गुप्ता का चयन आईआईटी चेन्नई में हुआ है। हिमांशु गुप्ता बचपन से ही मेधावी रहे हैं। चयन होने पर रहवासी समिति के लोगो ने स्वागत सम्मान किया गया है। संरक्षक अमित द्विवेदी ने हिमांशु का स्वागत पुष्पहार एवं मिठाई खिलाकर किया। अमित द्विवेदी ने बताया कि हिमांशु की लगातार मेहनत एवं लगन के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी बच्चे को पढ़ाने के लिए तन-मन-धन से पूरी कोशिश की। रहवासी कॉलोनी के बच्चे के लिए हिमांशु आदर्श के रूप में आईआईटी पास करके उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम सबके लिए गौरव की बात है। उक्त अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष केके तिवारी, सचिव तारेश गुप्ता, आशीष सिंह, राज नारायण खैरवार, बीएम पनिका, अंकित कुमार, महिपाल श्रीवास्तव, विवेक कुमार, राजेंद्र सिंह गोड, मेवालाल केवट, आदित्य सिंह सहित कई रहवासी समिति के सदस्य मौजूद रहे।
