Singrauli News : सिंगरौली जिले के खुटार चौकी क्षेत्र अंतर्गत हरैया गांव मुख्य सड़क पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तेज़ रफ्तार बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में बोलेरो वाहन में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्विफ्ट डिजायर के चालक और उसमें सवार एक तहसील के कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया ।
हरैया गांव के पास हुआ हादसा
घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए। बता दे की हादसा मुख्य सड़क पर हरैया गांव के मुख्य मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर दोनों वाहन तेज़ रफ्तार से आ रहे थे और अचानक उनकी टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, और गाड़ियों में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, बोलेरो वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें चालक भी शामिल है। वहीं, स्विफ्ट डिजायर के चालक और उसमें सवार एक तहसील कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों जिला चिकित्सालय कर ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया। फिलहाल सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. वही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
Singrauli News : 2024 में सिंगरौली-सोनभद्र की धरती को 14 बार भूकंप ने कंपकंपाया