Singrauli News : गोरबी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक को पकड़ा, 5 आरोपियों से 44 लीटर देसी शराब भी जब्त

Singrauli News: सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ऑपरेशन प्रहार के निर्देश जारी होते ही जिले का पुलिस महकमा थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार कर रहे हर व्यक्ति पर शिकंजा कसने में जुट गया है। इसी क्रम में मोरवा थाना अंतर्गत गोरबी पुलिस द्वारा चौकी द्वारा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कुल 5 लोगों से करीब 44 लीटर अवैध हाथभट्टी देसी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है। वहीं एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार SDOP कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन एवं मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के निगरानी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने अपनी टीम के साथ बीते दिनों कार्रवाई करते हुए ग्राम लोटन के राम सजीवन साहू से 7 लीटर, ग्राम सोलन निवासी रानी साकेत के कब्जे से 10 लीटर, रामकृष्ण केवट के कब्जे से 7 लीटर, ग्राम पड़री के सीताराम जायसवाल के कब्जे से 10 लीटर, गोरबी बस्ती निवासी कृष्ण कुमार बैस के कब्जे से 10 लीटर कुल 44 लीटर देसी महुआ से बनी शराब जप्त की गई। इसके साथ ही ग्राम नोढिया निवासी संकलित सोनी के कब्जे से मुखबिर की सूचना पर गोरबी परेवा नाला के पास से मादक पदार्थ गांजा लेकर आने के दौरान रेड कार्यवाही कर उसके कब्जे से कुल 324 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उसके विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Singrauli News: जिले के 7 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार