Singrauli News : विगत दिवस बरगवा बड़ोखर में घटित हत्यांकांड में मृत हुये व्यक्तियों के परिजनो को कलेक्ट्रेट सभागार में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एस.डी सिंह के द्वारा रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से मृतक के परिजनो को रूपयें 25 हजार का चेक सौंपा गया।
मृतक करण राजेश शाहू, पप्पू जोगेन्दर महतो, राकेश सिंह एवं सुरेश प्रजापति के परिजनो को रूपयें 25 हजार रूपय के मान से रेडक्रास के माध्यम से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।