Singrauli News : बरगवां थाना क्षेत्र के कसर खैरवारी टोला निवासी एक किसान के खेत में मूत मिलने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित रहा। किसान की मौत होने की सूचना मिलने के बाद पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि किसान रामसुभग बैगा पिता हीरालाल बैगा उम्र 42 साल शुक्रवार को खेत में गेहूं बोने के लिए सिंचाई करने गया था। रात में वह घर लौटकर नहीं आया।
सुबह जब परिजन खेत की तरफ गए तो रामसुभग खेत में मृत पड़ा मिला। किसान की मौत कैसे हुई अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि किसान की मौत संभवतः ठंड लगने से हुई है। हालांकि, जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किसान की मौत की वजह क्या है।
Singrauli News : जयंत पुलिस ने 3 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द