Singrauli News : बैढ़न में बिक रहा था नक़ली बीज! न्यू शाह बीज भण्डार दुकान हुआ सील

Singrauli News : मध्य प्रदेश में किसान खाद और बीज के लिए जूझ रहे हैं तो वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कई बीज भंडार दुकानों नकली बीज का खेल चल रहा है, जिससे किसानों को चपत लगाई जा रही है. इन नकली बीजों की वजह से किसान हलाकान परेशान रहते हैं कि फसलें अच्छी पैदावार क्यों नहीं दे है. जिसे लेकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में उपसंचालक से शिकायत की गई शिकायत के बाद उपसंचालक ने सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर के कई बीज भंडार की दुकानों का निरीक्षण किया।

नकली बीज बेचे जाने पर न्यू शाह बीज भण्डार सील

औचक निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेंय ने बताया कि न्यू शाह बीज भण्डार दुकान में मानक अनुरूप बीज नहीं बेचा जा रहा जिससे जिले के किसानो को काफी क्षति पहुंच रही है। उन्हें जिले में संचालित बीज भंडार के द्वारा नकली बीज देकर दोबारा किसानों से दोबारा मोटी रकम वसूली जाती है, जिसे देखते हुए उपसंचालक कृषि आशीष पांडे ने कई दुकानों का आवश्यक निरीक्षण किया जिसमें न्यू शाह बीज भण्डार नकली बीज बेचते हुए पाया गया जिसे तत्काल दुकान को सील कर दिया गया। इसके अलावा दो और बीज भंडारों प्रशांत बीज भंडार बैढ़न एवं अरविन्द सीड स्टोर बैढन का निरीक्षण किया गया जहां नकली बीज बेचते हुए नहीं पाया गया लेकिन उपसंचालक कृषि द्वारा चेतावनी दी गई की अगर नकली बीच बेचते हुए पकड़े जाते हैं तो कठोर कार्यवाही करते हुए दुकान को सील की जाएगी।

जिले में नहीं है उर्वरक की कमी

उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेंय ने बताया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले के किसान विभिन्न समितियों एवं मार्कफेड केन्द्रों से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि जिलें के मार्कफेड गोदामों एवं समितियों में यूरिया 2140 मे. टन, डी.ए.पी. 582 मे. टन एवं एस.एस.पी. 200 मे. टन उपलब्ध है तथा 2 दिवस के अन्दर लगभग 1300 टन एन.पी.के. की रैक जिले को प्राप्त हो रही है एवं 2700 मे. टन डी.ए.पी. एवं टी.एस.पी. की 1 रैक 1 सप्ताह के अन्दर जिले को प्राप्त हो जाएगी। विभाग द्वारा लगातार खाद एवं बीज दुकानों का निरीक्षण कर जांच की जा रही है। जिस भी खाद एवं बीज की दुकान में अनियमितता पाई जाएगी उसे तत्काल सील कर दिया जाएगा। – आशीष पाण्डेंय, (उपसंचालक कृषि)

Nagwa Valley in Singrauli : कश्मीर जैसा सुंदर घाटी सिंगरौली में….. इस हिडेन पैलेस का करें एक्सप्लोरर 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार