Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री आश्रय स्थल योजना के तहत शहर में दो आश्रय स्थलो का संचालन किया जा रहा है जिनमें एक बैढन आश्रय स्थल (बस स्टैंड) एवं दूसरा मोरवा जोन उप कार्यालय नगर निगम के परिसर में संचालित है शीत ऋतु के समय कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए इसके लिए आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली श्री डीके शर्मा के निर्देशन में निगम की एन.यू.एल.एम टीम द्वारा रात्रिकालीन समय में खुले आसमान के नीचे या बाहर सड़क,फुटफाथ में सोने वाले शहरी बेघरों का सर्वे कर उन्हें प्रेरित करते हुए आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाता है।
आश्रय स्थलो में शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए समस्त व्यवस्था की गई है, जैसे रजाई, गद्दा, नहाने के लिए गर्म पानी हेतु गीजर एवं रूम हीटर की व्यवस्था की गई है साथ ही सीसीटीवी एवं मनोरंजन हेतु एलइडी टीवी की व्यवस्था की गई है।
नगर निगम आयुक्त द्वारा नगर वासियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि अगर कही भी खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति सो रहे है या बेघर है तो उनको आश्रय स्थल में पहुंचाने में सहयोग करें या नगर पालिक निगम सिंगरौली में सूचना देवे।
Singrauli News : जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट