Singrauli News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के बुजुर्ग सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट! वारदात CCTV में कैद

Singrauli News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार में तैनात एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड के साथ दो अज्ञात लोगों ने रात करीब 12 बजे मारपीट किया है। आरोप है कि उक्त दोनों लोग नशे में धुत्त थे और महिला स्वास्थ्य कर्मियों को देख इधर-उधर की बातें कर रहे थे। घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद है।

जानकारी के अनुसार सीएससी खुटार में बीती रात एक बुजुर्ग एक सिक्योरिटी गार्ड.. की दो लोगों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने कुछ महिला स्वास्थ्य सेवकों के साथ बदतमीजी करने का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षा गार्ड ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद खुटार चौकी प्रभारी साहब लाल सिंह खुद सीएससी पहुंच जानकारी हासिल किये। वही सुरक्षा गार्ड ने उक्त मामले की लिखित शिकायत की है।

Singrauli News : बैढ़न इलाके में पांच दिनों नल-जल सप्लाई है बंद! बाल्टी भर पानी के लिए परेशान हैं मोहल्लेवासी

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार