Singrauli News : DEO एवं DPC शिक्षा के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले प्राचार्य समेत तीन विद्यालयों के एक दर्जन मास्साहब

Singrauli News : शाउमा विद्यालय गड़ेरिया के प्राचार्य समेत 7 शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक तथा पूर्व मावि गहिलरा के प्रभारी हेड मास्टर समेत तीन शिक्षक के साथ करैल टोला प्राथमिक विद्यालय बंद मिली है। विद्यालयों की स्थिति को देख डीईओ ने मौजूद शिक्षकों को जमकर फटकार लगाया है।

कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश में डीईओ एसबी सिंह एवं सहायक संचालक द्वय कविता त्रिपाठी तथा आरडी साकेत ने आज तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक नही कई कमियां मिली हैं। डीईओ ने शाउमा विद्यालय गड़ेरिया अचानक पहुंचे। जहां प्राचार्य रामकृष्ण प्रजापति के साथ शिक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा, गीता शुक्ला के अलावा अतिथि शिक्षको में दिनेश कुमार साकेत, तौसिफ आरिफ, मनोज कुमार चतुर्वेदी, श्यामबाबू शर्मा, प्रीति तिवारी, रीतिका मिश्रा विद्यालय से नदारत मिले।

वही सहायक संचाकल शिक्षा द्वय कविता त्रिपाठी एवं आरडी साके त ने शापूमावि गहिलरा का निरीक्षण करने पहुंचे। जिसमें प्रभारी हेडमास्टर जवाहरलाल शाह, मनोज कुमार ङ्क्षसह, रागिनी साहू गैरहाजिर मिले। वही बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर मिला। उत्तर पुस्तिकाएं चेक नही की गई थी। शाप्रावि करैल टोला ढेकी 12:50 दोपहर बन्द मिला। विद्यालय के शिक्षक संतोष सिंह एवं अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिले। विद्यालय के अन्दर घास का जमवाड़ा था और अतिथि शिक्षक का जवाब गैर जिम्मेदाराना था।

Singrauli Rojgar Mela : सिंगरौली में 24 दिसंबर को लगने जा रहा है रोजगार मिला! जिले के युवाओं को 26 कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का मौका

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार