Singrauli News : स्वामित्व का अधिकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में आर्थिक संबल का साधन बनता जा रहा है। सिंगरौली जिले के तहसील सिंगरौली ग्रमीण के ग्राम गड़हरा निवासी डोलमन साकेत एवं उनकी पत्नी ने बताया कि हमारा परिवार मजदूरी करके जीवनयापन करता है,घर में जमीन नहीं होने के कारण बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा था।
उन्होंने बताया स्वामित्व के अधिकार के तहत पट्टा मिल गया है, जिसमें मै प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने पक्के आवास के सपने को पूर्ण करूगा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने यह अवसर उपलब्ध कराया, इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।