Singrauli News: घायलों से मिले जिलाध्यक्ष व विधायक की आर्थिक मदद 

Singrauli News: विगत दिवस देवसर विधानसभा के पुरैल निवासी रामबली साहू व उनके परिवार के सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसमें उनकी पत्नी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी तथा रामबली साहू व उनका बेटा अशोक गंभीर रुप से घायल हो गये थे। घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां रामबली साहू की भी मृत्यु हो गई तथा बेटे अशोक का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है।

घटना की जानकारी होने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह एवं देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ट्रामा सेंटर पहुंचे तथा घायल अशोक के समुचित आवश्यक उपचार के लिये उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये। विधायक देवसर ने पीड़ित परिवार को तुरंत‌ ही 40000/- रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान किये। जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने घायल अशोक के शीघ्रता से स्वस्थ होने की कामना की तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Singrauli News : गोरबी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक को पकड़ा, 5 आरोपियों से 44 लीटर देसी शराब भी जब्त

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार