Singrauli News : जिला कलेक्टर ने की 95 आवेदन पत्रों पर जनसुनवाई

Singrauli News : कलेक्टरचंद्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलो से आए 95 आवेदको के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये अपना आवेदन दिया गया।

 कलेक्टर के द्वारा सभी आवेदकों से उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चत जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कई आवेदको की समस्याओं का जन सुनवाई में त्वारित निराकरण कराया गया। साथ ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही हो सका संबंधित विभागीय अधिकारियो की ओर भेजते हुये निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी आवेदको से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराये। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी के सेनगुप्ता, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Singrauli Campus Selection : सिंगरौली के ITI,डिप्लोमा पास युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! 21 जनवरी को होगा कैंपस सिलेक्शन

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार