Singrauli News : दिव्यांग व्यक्तियों के संगठन आदर्श विकलांग सेवा संघ की गत रविवार को हुई मासिक बैठक में दिव्यांगों की समस्याएं निराकृत कराने पर विचार विमर्श किया गया। संघ के अध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कुं बैठक में यह बात सामने आई कि कुछ दिव्यांग साथी चलने की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण स्तर होने के बाद भी शासन द्वारा सड़क किनारे आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे बारिश और अन्य मौसम में दिव्यांगजन घर के अंदर कैद होने को मजबूर हैं।
किसी और के सहारे आने-जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही 600 रुपये दिव्यांग पेंशन को नाकाफी बताते हुए आज की महंगाई के अनुसार पांच हजार पेंशन उचित बताया गया। इसके लिए शासन को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में पीएम मोदी की गारंटी, भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र व उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए पेंशन 1500 रुपये करने प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। इसे सभी सांसदों, विधायकों को भेजा गया है। बैठक में कुछ दिव्यांगों ने बताया कि कंपनियां उन्हें रोजगार देने से कतराती हैं। किसी की एक आंख में कुछ समस्या है तो कंपनी वाले कहते हैं कि यदि साइड में देखोगे नहीं तो खतरा हो जाएगा। अतिथि शिक्षक व अन्य किरसरी तरह की भर्तियों में दिव्यांगों को किसी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं मिल रहा, जिससे रोजगार से वंचित हो रहे हैं।
व्यवसाय के लिए लोन और रोजगार की हो व्यवस्था
इसी तरह कई दिव्यांग साधी लोन लेकर अपना व्यवसाय करना चाहते हैं। इस पर उन्हें बताया गया कि लोन कैसे और कहां से प्राप्त होगा ये सारी जानकारियां एकत्र कर विश्व विकलांग दिवस पर देने की कोशिश की जाएगी। बैठक में ये बात भी बैठक में उठी कि जो दिव्यांग ग्रेजुएट हैं और कम्प्यूटर वर्क कर लेते हैं ये कंपनी या ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर और डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि का काम सामान्य लोगों से अच्छा करने का हौसला रखते हैं, ऐसे में इनके लिए प्रयास किए जाएं।
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल में आ रही है कई समस्याएं
बैठक के दौरान कई दिव्यांगों ने बताया कि अभी नई-नई मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त हुई है, जिसमें काफी समस्यायें आ रही हैं। जिससे कई चल भी नहीं रही हैं। इसी इस तरह से वारंटी पीरियड वाली नई साइकिल में भी समस्या हो रही है और इसकी बैटरी 6 महीने से अधिक नहीं चल रही है। देखने में तो यह लगता है कि हम दिव्यांगजनों का शासन सहयोग कर रहा है परंतु सहयोग के नाम पर इस तरह की सहायक सामग्री का वितरण होने से और अधिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
कलेक्टर व अन्य अफसरों को पत्र के बाद भी मदद नहीं
मीटिंग में आए पैर से दिव्यांग गुलाब प्रसाद पठारी अपरेशन कराना चाहते हैं। कई वार यह मांग कर चुके हैं कि पैर का ऑपरेशन करा दिया जाए, मगर अभी कोई मदद नहीं मिली है। उस पर करीब दो लाख रुपये का खर्च आ रहा है। कई ऐसे दिव्यांग व्यक्ति हैं जिन्हें आवास की जरूरत है, लेकिन इन्हें अभी तक शासकीय आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है।
विश्व विकलांग दिवस पर मांगों पर ध्यान कराएंगे आकृष्ट बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा हुई। ये निर्णय लिया गया कि विश्व विकलांग दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान समस्याओं के निराकरण व मांगों की पूर्ति के लिए आकृष्ट कराया जाएगा। बैठक में आधा सैकड़ा से अधिक महिला और पुरुष दिव्यांगजनों की उपस्थिति रही।
Singrauli News : तालाब में तैरता मिला आदिवासी युवक का शव! इलाके में सनसनी